Sagar News: भारी बारिश में सरकारी स्कूल बना तालाब, जलभराव से फंस गए 200 स्टूडेंट्स और शिक्षक, ट्रैक्टर से रेस्क्यू कर बचाई गई जान

Sagar News: भारी बारिश में सरकारी स्कूल बना तालाब, जलभराव से फंस गए 200 स्टूडेंट्स और शिक्षक, ट्रैक्टर से रेस्क्यू कर बचाई गई जान

Sagar News: भारी बारिश में सरकारी स्कूल बना तालाब, जलभराव से फंस गए 200 स्टूडेंट्स और शिक्षक, ट्रैक्टर से रेस्क्यू कर बचाई गई जान

Sagar News | Image Source | IBC24

Modified Date: July 8, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: July 8, 2025 2:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश से शासकीय हाई स्कूल में जलभराव,
  • ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बचाई 200 बच्चों की जान,
  • स्थायी समाधान की उठी मांग,

सागर/शिवम दत्त तिवारी : Sagar News:  सोमवार को सागर जिले की बीना विधानसभा स्थित भानगढ़ क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश के चलते ग्राम लहरावदा स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। स्कूल भवन चारों ओर से पानी से घिर गया जिससे लगभग 200 छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ फँस गए।

Read More : Bhopal Viral Video: डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग, सामने आ गया मगरमच्छ! अब वायरल वीडियो देख उड़े होश

Sagar News:  इस आपात स्थिति की जानकारी मिलते ही थाना भानगढ़ पुलिस और स्थानीय ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए आगे आए। ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रैक्टर की सहायता से बच्चों और स्कूल स्टाफ का रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। भानगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 ⁠

 

Read More : MP Weather News Today: प्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर, अगले 5 दिन भारी! 55 जिलों में तेज बारिश और बाढ़ का अलर्ट

Sagar News:  पूरा अभियान सतर्कता और सूझबूझ से संचालित किया गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। स्कूल भवन के सामने सड़क ऊँची हो जाने के कारण खेतों का वर्षाजल बाहर नहीं निकल पाता और पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। पिछले साल भी इसी तरह की स्थिति बनी थी, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था। इसके बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।