Sagar News/Image Source: IBC24
सागर: Sagar News: एमपी में जहरीले कफ सिरप कांड के बाद बच्चों की मौतों से मचा हड़कंप के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बीते दिनों सागर में मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई थी लेकिन अब इस कार्रवाई से नाराज़ मेडिकल स्टोर संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबि, बीते दिनों सागर जिला प्रशासन द्वारा एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया था जिसके विरोध में सागर जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने आज हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान जिले की सभी मेडिकल दुकानें बंद रहीं, जिससे आम नागरिकों को दवाइयों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। मेडिकल स्टोर संचालकों का आरोप है कि प्रशासन बिना पर्याप्त सुनवाई के एकपक्षीय कदम उठा रहा है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई व्यापारियों के हितों के विरुद्ध है और इससे ईमानदार संचालकों की छवि भी धूमिल हो रही है।
Sagar News: आपको बता दें कि एमपी में जहरीली कफ सीरप कांड के कारण मृत हुए बच्चों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जिससे प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। पीड़ित परिवारों से मिलने मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद पहुंचे थे और हर संभव मदद तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
लेकिन सागर में कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों ने हड़ताल कर दी। हड़ताल से पहले एसोसिएशन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया था परंतु ठोस आश्वासन न मिलने के कारण संचालकों ने सामूहिक विरोध का रास्ता अपनाया है। मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगा और कोई सुनवाई नहीं करेगा, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगा।