Reported By: Nafees Khan
,Sagar News/Image Source: IBC24
सागर: Sagar News: मोतीनगर थाना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सागर-भोपाल मार्ग पर ग्राम रतौना के पास महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका और तलाशी लेने पर सीटों के नीचे बने सीक्रेट बॉक्स से 3 करोड़ 98 लाख रुपए बरामद किए। बरामद रकम हवाला कारोबार से जुड़े होने के संदेह पर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी। इसके बाद जबलपुर और सागर की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sagar News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटनी से महाराष्ट्र तक हवाला कारोबार से जुड़ा पैसा स्कॉर्पियो कार में भेजा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद भोपाल रोड के रतौना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। संदिग्ध कार को रोककर दो लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी में बीच की सीट के नीचे बने बॉक्स में 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं। रुपए और वाहन को थाने लाकर सुरक्षित रखा गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि रकम कटनी बायपास से लोड की गई थी और इसे मुंबई के मलाड तक पहुंचाया जाना था।
Sagar News: हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पूछताछ में ड्राइवर और कार मालिक ने बताया कि हर ट्रिप पर उन्हें 20 हजार रुपए मिलते थे, जिसमें खाने और ईंधन का खर्च अलग था। थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, बरामद रकम 3.98 करोड़ रुपए है और आयकर विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। देर रात तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस और आयकर टीम मीडिया को पूरी जानकारी देंगी।