Sagar News
सागर।Sagar News: सोशल मीडिया पर आए दिन स्कूल शिक्षक को लेकर किसी न किसी तरह का वीडियो वायरल होता रहता है। जिसमें कई बार ये शिक्षक कभी नशे की हालत में नजर आते हैं या फिर अपनी किसी उल्टी-सीधी हरकतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के सागर से सामने आया है, जहां बच्चों को पढ़ाना छोड़कर शिक्षक जुआ खेलने पहुंंच गए हैं। अब उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Sagar News: बता दें कि, यह पूरा मामला सागर का है जहां शिक्षक अजय उपाध्याय गढ़ाकोटा के नवलपुर कछरा के शासकीय स्कूल में पदस्थ है। स्थानीय लोगों के द्वारा शिक्षक पर आरोप लगाया गया है कि, वे बच्चों को पढ़ाना छोड़ जुआ खेलने पहुंच गए। इस दौरान किसी ने उनका जुआ खेलते हुए वीडियो बना लिया। इस वीडियो के वायरल होने पर DEO ने जांच के बाद कार्रवाई करने को कहा है।