Suicide Point Sagar: तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग, वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई युवती की जान

तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग...Suicide Point Sagar: The pond became a suicide point! The girl jumped from

Suicide Point Sagar: तालाब बना सुसाइड पॉइंट! लड़की ने कॉरिडोर से लगाई छलांग, वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई युवती की जान

Suicide Point Sagar | Image Source | IBC24

Modified Date: June 29, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: June 29, 2025 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सागर में तालाब के कॉरिडोर से फिर छलांग,
  • वोट क्लब कर्मचारी ने बचाई लड़की की जान,
  • लगातार घटनाओं से सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा स्थल,

सागर: Suicide Point Sagar: सागर शहर के लाखा बंजारा तालाब के बीचोंबीच बने कॉरिडोर पर रविवार दोपहर एक और आत्महत्या का प्रयास सामने आया। दोपहर करीब 12 बजे एक युवती ने चलते-चलते अचानक तालाब में छलांग लगा दी जिससे मौके पर मौजूद लोगों और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Read More : Nag Nagin Viral Video: छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक ही घर से निकले 35 नाग नागिन, दहशत के बीच जयकारों की गूंज, नागलोक जैसी तस्वीरें वायरल

Suicide Point Sagar: कॉरिडोर से गुजर रहे राहगीरों ने जब युवती को तालाब में कूदते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि जिस स्थान पर युवती ने छलांग लगाई वहां पानी की गहराई कम थी। इसी बीच वोट क्लब का एक कर्मचारी तुरंत नाव लेकर मौके पर पहुंचा और साहस दिखाते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

 ⁠

Read More : अब ड्रग्स लेने वालों को नहीं माना जाएगा अपराधी, DG नारकोटिक्स का बड़ा फैसला, सीधे भेजे जाएंगे रिहैब सेंटर

Suicide Point Sagar: फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है और न ही आत्महत्या की कोशिश के पीछे के कारणों का पता चला है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। यह पहला मामला नहीं है जब तालाब के इस कॉरिडोर से किसी ने आत्महत्या की कोशिश की हो। हाल के दिनों में एक महिला ने भी इसी स्थान से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया था। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिससे यह स्थान सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।