IAS Santosh Verma News: IAS से बर्खास्त हो सकते हैं संतोष वर्मा? CM मोहन यादव के निर्देश के बाद GAD ने लिया ये बड़ा एक्शन, ब्राह्मण समाज के खिलाफ की थी टिप्पणी
AS से बर्खास्त हो सकते हैं संतोष वर्मा? CM मोहन यादव के निर्देश के बाद GAD ने लिया ये बड़ा एक्शन, Santosh Verma may be dismissed from IAS, GAD takes action
भोपालः IAS Santosh Verma News: मध्य प्रदेश के IAS संतोष वर्मा अपने विवादित बोल और टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में हें। ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी के बाद IAS अफसर और अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा ने हाईकोर्ट तक के खिलाफ टिप्पणी कर दी है। इस बीच अब सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद उनके खिलाफ कार्रवाइयां शुरू हो गई है। सरकार ने वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच किया है।
सीएम मोहन यादव ने IAS संतोष वर्मा के खिलाफ एक्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिए थे। इसके बाद अब उन्हें आईएएस से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित गया है। बता दें कि वर्मा ने राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये पदोन्नति फ़र्ज़ी और जाली आदेश तैयार कर ली गई है। विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है। इसके अलावा जाली और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप के लिये विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है। इसके साथ ही ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में उनका जवाब संतोषजनक नहीं है। इन सबको आधार मानते हुए अब विभाग ने चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
सिविल जज परीक्षा में एससी-एसटी से चयन नहीं होने पर उठाए सवाल
IAS Santosh Verma News इधर संतोष वर्मा का एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह भी अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में उनके संबोधन का हिस्सा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि हमारे समाज का व्यक्ति आइएएस, आइपीएस, राज्य प्रशासनिक सेवा से डिप्टी कलेक्टर-डीएसपी बन सकता है लेकिन सिविल जज नहीं। आखिर ऐसी क्या पात्रता है, जो हमारे समाज का व्यक्ति सिविल जज नहीं बन सकता। जब हमारा बीज ही खत्म कर दिया तो न्याय की उम्मीद किससे करोगे। इससे पहले उन्होंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Sharab Dukan Band: मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, जानिए क्या है वजह
- Balaghat Naxal Surrender: लाल आतंक को एक और बड़ा झटका! इस जिले में दो बड़े इनामी नक्सलियों ने CRPF के सामने डाले हथियार, इनाम जानकर रह जाएंगे हैरान
- CG High Court: पत्नी की ‘महावारी’ बनी तलाक की वजह, हाईकोर्ट ने भी पति की मांग को माना जायज, दे दिया तलाक

Facebook



