Reported By: Mridul Pandey
,Satna Viral Video. Image Soruce- Viral Video Grab
सतना। Satna Viral Video: एक ओर जहां मंदिरों को सनातन आस्था का प्रतीक माना जाता है तो वहीं दूसरी युवा मंदिरों में अश्लील कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। शहर के प्रसिद्ध अवघड़ नाथ महादेव मंदिर परिसर में कपल अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध बढ़ता देख युवक-युवती वहां से फरार हो गए।
Satna Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोठी थाना इलाके का है। यहां स्थित अवघड़ नाथ महादेव मंदिर में एक कपल पहुंचा हुआ था। इस दौरान वह अश्लील हरकत करते नजर आएं। इसका वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोगों ने धार्मिक स्थल की मर्यादा भंग होने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इधर सूचना मिलने पर कोठी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक और युवती की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और पुलिस प्रशासन से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है।
Satna Viral Video: बता दें कि कुछ दिन पहले गुना जिले के बजरंगगढ़ इलाके में स्थित प्रसिद्ध बीसभुजा माता मंदिर में एक कपल का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था। वीडियो में दोनों मंदिर प्रांगण में अश्लील हरकतें करते दिखाई दे रहे थे। मंदिर में शारीरिक संबंध बनाने वाले पति-पत्नी को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे के जन्म की मन्नत के कारण उन्होंने ऐसा किया। आरोपी दंपति मंदिर से करीब 16 किमी. दूर के एक गांव के रहने वाले हैं। हिंदू संगठनों के विरोध और लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।