ABVP workers and students protested at Indira College today regarding increased fees and poor results
सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने आज इंदिरा कॉलेज का घेराव किया है। यही नहीं छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर धरने में बैठ गई। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से छात्राओं की जमकर झूमाझटकी हुई।
आपको बता दें कि दरअसल यह प्रदर्शन कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ था। छात्राओं का आरोप है कि एक्जाम फीस में बढ़ोतरी की गई है, वहीं हाल ही में जो रिजल्ट आया है उसमें कई छात्राओं को शून्य नंबर दिए गए। बढ़ी हुई फीस और खराब रिजल्ट को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और कॉलेज की छात्राएं एकजुट हुई और जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में प्रशासन की समझाइश पर प्रदर्शन शांत हुआ और अपनी मांग का ज्ञापन छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपा है, जिस पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें