Big fraud with 2200 women in Ladli Bahna Yojana
Big fraud with 2200 women in Ladli Bahna Yojana
सतना। लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें जिले की दो हजार से ज्यादा महिलाओं के मोबाइल पर मैसेज आया। इस मैसेज में लाडली बहना योजना का 1000 रुपये उनके खाते में डाला गया था, लेकिन जब यह महिलाएं पैसा निकालने बैंक पहुंची तो इनके होश उड़ गए। क्योंकि खाते में पैसा ही नहीं आए थे। महिलाओं ने जब शिकायत करी तो पता चला इन सभी महिलाओं का एक फर्जी खाता गुड़गांव के बैंक में खोला गया है, लेकिन इस बात की इन महिलाओं को भनक तक नहीं लगी। अब सतना की यह लाडली बहने सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
हाथों में आवेदन लिए खड़ी यह वह पीड़ित महिलाएं हैं जिनके साथ बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब मोबाइल पर मैसेज आने पर महिलाएं अपने बैंक पैसे निकालने पहुंची, लेकिन खाते में पैसा नहीं था। इस बात की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई तो पता चला इनके ही नाम से एक और खाता खोला गया है, जिसका बैंक गुडगांव में है। इस बात से अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए। जानकारी लेने पर पता चला की इन महिलाओं ने कौशल विकास केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। संबंधित कंपनी द्वारा तमाम दस्तावेज इन महिलाओं से लिए गए थे। ऐसे में संभावना है कि उन्हें दस्तावेजों की मदद से इनके फर्जी खाते खोले गए और अब सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें खातों में जाने लगा।
कलेक्टर की माने तो लाडली बहना योजना में बैंक की डिटेल नहीं ली जाती। आधार कार्ड से ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है और आधार लिंक खाता ही ऑटोमेटिक एक्सेस हो जाता है, जिसके कारण आधार लिंक खाते में योजना का पैसा भेजा जाता है। इन सभी पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सतना कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि उनका फर्जी खाता खोलने में इन लोगों का हाथ है। इसके साथ ही आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही योजना का पैसा उनके असली खातों में आने लगेगा। सतना में 2200 महिलाओं के साथ कितना बड़ा फर्जीवाड़ा होना अपने आप में एक बड़ी बात है। अब देखना होगा कि कब तक इन महिलाओं को न्याय मिलता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें