Satna News: बीच सड़क में ही पति ने पत्नी के साथ किया ये कांड, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, जाने क्या है पूरा मामला
Satna News: बीच सड़क में ही पति ने पत्नी के साथ किया ये कांड, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, जाने क्या है पूरा मामला
Husband Stabbed Wife With Knife
मृदुल पांडे, सतना:
Husband Stabbed Wife With Knife: सतना में आज दिल दहलाने बाली घटना सामने आई जहां दिन दहाड़े बीच सड़क पर एक महिला को चाकुओं से गोदा गया। चाकू मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति है, जो पारिवारिक विवाद के कारण बीच सड़क पर पत्नी पर आधा दर्जन वार किए और पत्नी को मार कर भाग निकला। महिला की हालत काफी नाजुक है जिसका उपचार चल रहा।
पति ने की थी पैसे की मांग
Husband Stabbed Wife With Knife: जानकारी के मुताबिक सुधा वर्मन पति पवन वर्मन पारस कॉलोनी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां निवासी है, जो अपनी बहन के घर अपने पति के साथ जा रही थी, जो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौक में रहती है। पति ने बीच सड़क पत्नी को रोककर पैसा की मांग की। लेकिन पत्नी ने पैसा देने को माना किया तो आक्रोषित पति पवन ने सुधा पर चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही।

Facebook



