Maihar News: रोटी बना रही थी और वो मैगी… कुछ देर बाद नवविवाहिता की मौत, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Maihar News: रोटी बना रही थी और वो मैगी… कुछ देर बाद नवविवाहिता की मौत, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Maihar News/Image Source: IBC24
- मैहर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत,
- ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप,
- परिजनों ने कहा- सोची समझी साजिश,
मैहर: Maihar News: रविवार देर रात मैहर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शशि मिश्रा (लगभग 24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एचडीबी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी। परिजनों ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप पति व ससुराल पक्ष पर लगाया है।
पुलिस ने पति अतुल मिश्रा (27) जो इंडसइंड बैंक में कार्यरत है को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप मृतका के भाई व मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शादी वर्ष 2023 में हुई थी और तभी से पैसों की मांग की जा रही थी। शशि के साथ पहले भी मारपीट हुई थी लेकिन परिवार को उम्मीद थी कि समय के साथ रिश्ते सुधर जाएंगे।
Maihar News: घटना से कुछ देर पहले शशि ने अपनी माँ को फोन पर बताया था कि पति मैगी बना रहे हैं और मैं रोटी बना रही हूँ परिजनों ने सवाल उठाया कि रात 9 बजे अचानक घर में कीटनाशक कहां से आया? यह पहले से सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। मैहर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें
- बुर्का पहनी लड़की के साथ घूम रहा था युवक, बदमाशों ने बीच सड़क में घेरा, पूछा नाम और फिर कर दिया ये हाल, वीडियो वायरल
- बीच बाजार में फैजान का अश्लील कांड! बेटी के सामने मां से गंदी हरकतें करता पकड़ा गया, व्यापारियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- पुलिस आरक्षक ने छुपाया पहला विवाह, फिर किया बलात्कार और जबरन शादी, युवती ने कलेक्टर को लिखी चौंकाने वाली चिट्ठी

Facebook



