IND vs SA 2nd ODI Live Score
रायपुर: IND vs SA 2nd ODI Live Score भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है।
इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 34वें ओवर में चौके के साथ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। 77 गेंदों का सामना करते हुए ऋतुराज ने ये सेंचुरी ठोकी। उन्होंने वनडे में डेब्यू साल 2022 में किया था और 1154 दिनों के इंतजार के बाद उन्होंने आज यानी 3 दिसंबर 2025 को अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।
जिसके बाद पारी के 36वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसेन ने ऋतुराज गायकवाड़ को 105 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस तरह मार्को ने गायकवाड़ और कोहली की 195 रन की साझेदारी का अंत किया। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 266/3 रहा।
भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी