Satna me Rail hadse ki sajish nakaam
सतना: मध्यप्रदेश के सतना में रेल हादसे की एक साजिश नाकाम कर दी गई है। लोको पायलट की सूझबूझ से यह पूरी साजिश नाकाम हुई है। (Satna me Rail hadse ki sajish nakaam) आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे साजिश को लगरगवां-उचेहरा स्टेशन के बीच अंजाम देने की कोशिश थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
दरअसल रेलवे ने पाया है कि लगरगवां-उचेहरा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक के करीब दो किलोमीटर तक पटरी की चाबियां निकाल ली गई थी। यह चाबियां क्लिप कहलाती है जो स्लीपर को रेलपांत से जोड़े रखती है। स्लीपर कांक्रीट के बने डिब्बाकार स्ट्रक्चर होते है जिनपर पार्टियां बिछी हुई होती है।
आशंका जताई जा रही है कि 18 जून को लगरगवां-उचेहरा स्टेशन में यह हादसा हो सकता था। यहाँ के पटरियों के करीब दो सौ चाबियों को निकाल लिया गया था। (Satna me Rail hadse ki sajish nakaam) इस ट्रैक पर जब महाकौशल एक्सप्रेस दौड़ रही थी तभी लोकोपायलट को पटरियों पर गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने जब उतरकर जाँच की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना विभाग को दी।
जाँच में पाया गया कि तक़रीबन दो किलोमीटर तक पटरियों कि चाबी निकाल ली गई थी। इस बात कि पूरी आशंका हैं कि ऐसा किसी साजिश के तहत किया गया था। वही रेलवे पुलिस ने जाँच में पास ही दो अज्ञात सायकिल और हथोड़ी भी बरामद किया है। आशंका है कि यह सामान चाबी निकालने वालों का ही है। बहरहाल रेलवे ने इस मामले में धारा 150 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।