Satna Railway Station: ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर अचानक लेट गया युवक, रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने समय रहते ऐसे बचाई जान, देखकर यात्रीगण रह गए दंग

Satna Railway Station: ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर अचानक लेट गया युवक, रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने समय रहते ऐसे बचाई जान, देखकर यात्रीगण रह गए दंग

Satna Railway Station: ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर अचानक लेट गया युवक,  रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने समय रहते ऐसे बचाई जान, देखकर यात्रीगण रह गए दंग

Satna Railway Station/Image Source: IBC24


Reported By: Mridul Pandey,
Modified Date: August 21, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: August 21, 2025 9:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर लेटा,
  • लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,
  • सुरक्षित निकाला गया अस्पताल में भर्ती,

सतना : Satna News: सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अचानक ट्रेन इंजन के सामने जाकर पटरी पर लेट गया। गनीमत रही कि चालक ने उसे देख लिया और बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि रामेश्वरम एक्सप्रेस आज जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तभी भुजवा मोहल्ला निवासी युवराज उर्फ दीपक वर्मन पटरी पर लेट गया। Satna Railway Station

Read More : पहले मुगलों ने लूटा फिर अंग्रेजों ने तबाह किया, अब जो कुछ बचा वो कांग्रेस और सपा ने… विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ

Satna Railway Station: यह दृश्य देखकर यात्रियों और रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन युवक इंजन के नीचे चला गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे तत्काल जिला अस्पताल सतना भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक दहशत में है और नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं था। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पहचान की और परिवार को सूचना दी गई।

 ⁠

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

Satna Railway Station: बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी ऐसा कदम उठा चुका है। इस घटना के कारण रामेश्वरम एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक सतना स्टेशन पर रुकी रही और बाद में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।