Satna Railway Station: ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर अचानक लेट गया युवक, रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने समय रहते ऐसे बचाई जान, देखकर यात्रीगण रह गए दंग
Satna Railway Station: ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर अचानक लेट गया युवक, रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट ने समय रहते ऐसे बचाई जान, देखकर यात्रीगण रह गए दंग
Satna Railway Station/Image Source: IBC24
- युवक ट्रेन इंजन के सामने पटरी पर लेटा,
- लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,
- सुरक्षित निकाला गया अस्पताल में भर्ती,
सतना : Satna News: सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अचानक ट्रेन इंजन के सामने जाकर पटरी पर लेट गया। गनीमत रही कि चालक ने उसे देख लिया और बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि रामेश्वरम एक्सप्रेस आज जैसे ही स्टेशन पर पहुंची तभी भुजवा मोहल्ला निवासी युवराज उर्फ दीपक वर्मन पटरी पर लेट गया। Satna Railway Station
Satna Railway Station: यह दृश्य देखकर यात्रियों और रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन युवक इंजन के नीचे चला गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे तत्काल जिला अस्पताल सतना भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक दहशत में है और नाम-पता बताने की स्थिति में नहीं था। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पहचान की और परिवार को सूचना दी गई।
Satna Railway Station: बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी ऐसा कदम उठा चुका है। इस घटना के कारण रामेश्वरम एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक सतना स्टेशन पर रुकी रही और बाद में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Facebook



