Satna Road Accident: एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, बाल-बाल बचे सभी लोग

एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, बाल-बाल बचे सभी लोग...Satna Road Accident: Major road accident in MP

Satna Road Accident: एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, बाल-बाल बचे सभी लोग

Satna Road Accident | Image Source | IBC24


Reported By: Mridul Pandey,
Modified Date: June 30, 2025 / 01:34 pm IST
Published Date: June 30, 2025 1:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार ने ली रफ्तार की दिशा,
  • सतना में बस पलटी,
  • 12 यात्री घायल, बड़ा हादसा टला,

सतना: Satna Road Accident:   जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडी गांव के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिरसिंहपुर से सतना की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।

Read More : CG Vyapam Recruitment: छत्तीसगढ़ में 880 पदों पर निकली भर्ती, आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख 

Satna Road Accident: हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से एक चार पहिया वाहन तेजी से आ रहा था। उसे बचाने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई। तेज आवाज और धूल के गुबार के बीच यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।

 ⁠

Read More : Girlfriend Killed Her Boyfriend: प्यार में मिली मौत की सजा… प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, हैरान कर देगी वजह 

Satna Road Accident:  घटना के बाद कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस घटना की विवेचना कर रही।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।