Reported By: Mridul Pandey
,Satna Accident News
Satna Accident News :मध्यप्रदेश के सतना जिले से आज सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बाबूपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ,जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बुलेट सवार शिक्षक विजय कुमार पांडेय को ट्रक ने बेरहमी से टक्कर मार दी। पहियों की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई । घटनास्थल से आरोपी ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक जप्त कर मामला दर्ज कर दिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। मृतक टिकुरिया टोला का रहने वाला था और बिरसिंहपुर स्कूल में स्पोर्ट्स शिक्षक के पद पर कार्यरत था।
Satna Accident News जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे सतना के बाबूपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। मृतक विजय कुमार पांडेय अपने स्कूल बिरसिंहपुर जा रहे थे। इसी दौरान सिमरिया मार्ग स्थित सगमनिया के पास बालू से लदे एक ट्रक ने उनकी बुलेट को पीछे से टक्कर मार दी। विजय ट्रक के नीचे आ गए और पहियों से रौंदते हुए वाहन आगे बढ़ गया। शिक्षक के शरीर के दो टुकड़े हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Satna Accident News स्थानीय लोगों ने हादसा देखा और हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विजय पांडेय के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।