Reported By: Mridul Pandey
,Satna Theft News | Image Source | IBC24
सतना: Satna Theft News: शहर में दिनदहाड़े चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित कारगिल ढाबा के पीछे नहर रोड का है जहां कल यानि बुधवार दोपहर अज्ञात चोरों ने एक सुनसान इलाके के सुने घर को निशाना बनाकर करीब 15 लाख रुपए की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।
Satna Theft News: मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना डॉक्टर प्रतीक्षा त्रिपाठी के घर में हुई हैं जो वर्तमान में बाबूपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं। उनके पति एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं। बुधवार को जब दोनों पति-पत्नी अपने-अपने दफ्तर पर गए हुए थे तभी चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए।
Satna Theft News: शाम को डॉ. प्रतीक्षा जब ड्यूटी से घर लौटीं तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के लॉकर भी तोड़े गए थे। जांच करने पर पता चला कि चोर अलमारी में रखे लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर चोर फरार हो गए हैं।
Read More : Budaun Fire News: एक चिंगारी ने पूरे गांव को किया राख, सैकड़ों पशुओं की हुई मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
Satna Theft News: घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता ने नजदीकी कोलगवां थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। फ़िलहाल दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं और नाराजगी जताई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।