Satna Viral Video: डिग्री कॉलेज में शराब पार्टी… अब सड़क पर बेशर्मी भरा नाच, गंदी हरकतें देख डरे लोग, दहशत का वीडियो वायरल

Satna Viral Video: डिग्री कॉलेज में शराब पार्टी... अब सड़क पर बेशर्मी भरा नाच, गंदी हरकतें देख डरे लोग, दहशत का वीडियो वायरल

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 04:47 PM IST

Satna Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उतैली में शराबियों का आतंक,
  • सड़क पर हंगामा,
  • पुलिस को खुली चुनौती,

सतना: Satna Viral Video:  सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित उतैली इलाके में देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में धुत युवकों ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में एक युवक बीच सड़क पर न सिर्फ तेज आवाज में गाना गाकर नाचते हुए दिखाई दे रहा है बल्कि मोहल्ले वालों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा है। वहीं आसपास मौजूद लोग इस हरकत से परेशान नजर आते हैं।

शराब के नशे में उतैली में हंगामा (Satna drunk youth)

वीडियो में दिख रहा युवक सूरज सेन बताया जा रहा है। यह वही युवक है जिसका कुछ समय पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ डिग्री कॉलेज परिसर में शराब पार्टी मनाते हुए पकड़ा गया था। उस समय कॉलेज परिसर में शराबखोरी और हुड़दंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज समेत उसके साथियों को हिरासत में लिया था। तब सूरज सेन ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी थी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया था।

सड़क पर नाच, गाली-गलौज और… (Satna news)

Satna Viral Video:  इसके बावजूद उतैली में एक बार फिर उसके द्वारा उत्पात मचाए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराबियों की बढ़ती दादागिरी से आमजन परेशान हैं और देर रात होने वाली इन घटनाओं से असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। इधर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"सतना उतैली वायरल वीडियो" में क्या दिखाया गया है?

A1: वीडियो में एक युवक शराब के नशे में सड़क पर गाना गाते, नाचते और मोहल्ले वालों को गालियां देते देखा गया है।

"सूरज सेन सतना घटना" में आरोपी कौन है और उसका पिछला रिकॉर्ड क्या है?

A2: आरोपी युवक सूरज सेन है, जिसका पहले भी कॉलेज परिसर में शराब पार्टी करते हुए वायरल वीडियो सामने आ चुका है।

"सतना पुलिस कार्रवाई" इस मामले में क्या करेगी?

A3: पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।