दिल्ली और हैदराबाद के मैच में सट्टा, हर बॉल पर लग रहा था दांव, 6 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा

दिल्ली और हैदराबाद के मैच में सट्टा, हर बॉल पर लग रहा था दांव, Satta Matta Matka Satta King, Kalyan result, Rajdhani night Result

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 02:16 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 02:16 PM IST

Kalyan Result

Satta Matta Matka Satta King आईपीएल शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश में सट्टा का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अब ग्वालियर शहर में क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने 6 सटोरियों को धर-दबोचा है। सटोरिए पॉश इलाके न्यू बलवंत नगर में किराए के घर से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। सटोरियों के पास से दो कार, 12 मोबाइल, 29 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

Read More : UP Board Result 2023 : नहीं जाना होगा वेबसाइट पर, सिर्फ एक मैसेज से रिजल्ट होगा आपके पास, जानें क्या है पूरा प्रोसेस 

Satta Matta Matka Satta King मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत सट्टा का खेल चल रहा है। सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ और क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार की टीम ने घर पर दबिश दी थी। घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने ऑनलाइन सट्टा खिलवाने की बात कबूल की। यह हैदराबाद और दिल्ली के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिलवा रहे थे।

Read More : Raipur News : रायपुर रेलवे स्टेशन में मिली अधेड़ की लाश, परिसर में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची GRP पुलिस 

पकड़े गए सटोरियों की पहचान रामजीत कुशवाह निवासी दिमनी, गौरव शर्मा निवासी अंबाह, सौरभ शर्मा निवासी अंबाह, बृजेश कुशवाह निवासी अंबाह, प्रदीप शर्मा निवासी अंबाह और मयंक शर्मा निवासी अंबाह के रूप में हुई है। सभी की उम्र 22 से 37 साल के बीच है। सटोरियों के पास से दो कार, 12 मोबाइल, 29 हजार रुपए, एक लैपटॉप, 3 कैलकुलेटर और 7 रजिस्टर बरामद किए गए हैं। इनमें 2 करोड़ रुपए का हिसाब किताब भी मिला है।