Manappuram Gold Loan Finance Scam
Manappuram Gold Loan Finance Scam : भोपाल। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। घोटाला के आरोप में शाखा प्रबंधक संजय सैनी और सहायक अजल पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 95 फर्जी लोन क्रिएट कर लोगों के डॉक्यूमेंट का उपयोग किया है।
Manappuram Gold Loan Finance Scam : मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी ने सैकड़ो ग्राहकों की रखी गिरवी गोल्ड लोन की राशि हड़पी है। ऑनलाइन गैंबलिंग की लत ने आरोपियों को बर्बाद कर दिया है। इतना ही नहीं कैसिनो में करोड़ो रुपए हार गए। क्राइम ब्रांच ने इस घोटाले को उजागर किया। साथ ही क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और अन्य की तलाश जारी है।