School Chale Hum Abhiyan 2023: इस दिन से शुरू होगा ‘स्कूल चलें हम अभियान’, एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज

School Chale Hum Abhiyan 2023 इस दिन से शुरू होगा 'स्कूल चलें हम अभियान', एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 06:46 AM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 06:46 AM IST

School Chale Hum Abhiyan 2023: School Chalen Hum Abhiyan will start from June 16, attendance of children and teachers will be recorded through M Shikshamitra app

भोपाल। मध्यप्रदेश के पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून को समाप्त हो जाएंगे। स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत 16 जून से होगी। स्कूलों के खुलने की शुरुआत से ही बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति एम-शिक्षामित्र एप के माध्यम से लगाई जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि शमी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

Read More: IPS नितिन अग्रवाल को BSF का जिम्मा, बनाये गए महानिदेशक, CRPF के ADG के तौर पर दे रहे हैं सेवाएं

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत 16 जून से होगी और इसी के साथ बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति एम-शिक्षामित्र एप के माध्यम से लगाई जाएगी। अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 16 जून को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक होगी, 17 जून को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 19 से 26 जून तक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें