School Closed Order Issued: फिर हो गई स्कूली बच्चों की मौज! लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश में देखें किस वजह से लिया गया फैसला

School Closed Order Issued: फिर हो गई स्कूली बच्चों की मौज! लगातार इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश में देखें किस वजह से लिया गया फैसला

School Closed Order Issued | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 13 जनवरी तक अवकाश
  • 6 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे
  • परीक्षाएं और आवश्यक गतिविधियां पूर्व निर्धारित समय पर होंगी

मंदसौर: School Closed Order Issued शीतलहर के चलते मंदसौर जिले में स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी गई है। कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है, वहीं उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल संचालन समय में बदलाव किया गया है।

School Closed Order Issued in Mandsaur : 13 जनवरी 2026 तक अवकाश

मंदसौर जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के असर को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी 2026 से 13 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक संचालित शासकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। हालांकि परीक्षाएं और अन्य आवश्यक गतिविधियां पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होंगी।

सीईओ, अनुकूल जैन, मंदसौर CEO अनुकूल जेन बताया कि शीतलहर और कम तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्राथमिक कक्षाओं में अवकाश रहेगा और माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है। इसमें 13 तारीख तक अवकाश रहेगा।

इन्हें भी पढ़े:-

मंदसौर में किन कक्षाओं के लिए छुट्टी घोषित की गई है?

नर्सरी से कक्षा 5वीं तक।

छुट्टी कब तक रहेगी?

7 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक।

कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल कब खुलेंगे?

सुबह 10 बजे से।