पूरे प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, पहली से 12वीं तक की कक्षाएं होगी संचालित, इन नियमों का करना होगा पालन

Schools will reopen across the state from tomorrow

  •  
  • Publish Date - January 31, 2022 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपालः Schools will reopen across the state  कोरोना के केसेस कम होने के कारण अब देशभर के राज्यों में स्कूल खोले जाने का फैसला लिया जा रहा है। जहां कुछ राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कुछ अभी भी ऑनलाइन क्लासेस ही चला रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में भी 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा विशेषज्ञों चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Schools will reopen across the state  पूरे प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। पहली से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षा 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी खोले जा सकेंगे। यहां भी 50 प्रतिशत उपस्थित नियम का पालन करना होगा।

Read more :  एयरपोर्ट और सुपर मार्केट में भी मिलेगी शराब, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश 

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में 9305 कोरोना मरीज मिले हैं। 09 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है। वहीं 12 हजार 41 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हजार 297 है।