MP News: '.. तो उसे सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा', धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पर सख्त दिखें SDM, कहा- लगाएंगे ऐसी धाराएं कि... |

MP News: ‘.. तो उसे सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा’, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पर सख्त दिखें SDM, कहा- लगाएंगे ऐसी धाराएं कि…

'तो उसे सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा', धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पर सख्त दिखें SDM, SDM should be strict on those who spread religious frenzy

Edited By :   |  

Reported By: Owais Ahmed Sheikh

Modified Date: April 6, 2025 / 02:54 PM IST
,
Published Date: April 6, 2025 11:45 am IST

बड़वानीः MP News: रामनवमी को लेकर मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार सख्त दिखे। बैठक में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर मेरा बहुत ज्यादा फोकस रहता है। यदि कोई घटना पता लगती है या कोई घटनाकारित करने का प्रयास करता है तो मैं उसे सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा। इस दौरान जिले के एसपी भी मौजूद रहे।

Read More : ACP Pradyuman Death Latest News: नहीं रहे एसीपी प्रद्युम्न…बम धमाके में गई जान! सोनी टीवी ने एक्स अकाउंट पर दी श्रद्धांजलि

MP News: एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि मैं किसी विशेष समुदाय को नहीं बोल रहा हूं। मैं हर किसी को बोल रहा हूं, जिसके द्वारा भी ऐसा करने का की सूचना मिलेगी तो सीआरपीसी-आईपीसी बहुत नॉर्मल चीज हैं। राज्य सुरक्षा कानून एनएसए जो लगाना होगा लगाएंगे। माहौल खराब करने वाले दोबारा सूरज चांद नहीं देख पाएंगे। यह बहुत क्लियर है। उन्होंने कहा कि हमसे जो भी मदद आपको लगेगी कि वह मिलेगी है। 24 घंटे हमारे फोन और ऑफिस खुले रहते हैं।

Read More : Gwalior Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दंपति की मौत

बता दें ज्ञात हो कि 2022 में सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव होने के बाद सेंधवा का माहौल बिगड़ गया था, जिसके बाद दंगे के आरोपियों पर शासन प्रशासन में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए कई मकान जमींदोज किए थे।

सेंधवा में रामनवमी की शांति समिति बैठक कब हुई?

सेंधवा में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हाल ही में आयोजित हुई थी।

एसडीएम आशीष कुमार ने शांति समिति बैठक में क्या कहा?

एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि यदि कोई घटना या घटनाकारी प्रयास किया गया तो उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा और वह सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे।

सेंधवा में 2022 में क्या हुआ था?

2022 में सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने दंगे के आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की थी।

रामनवमी के दौरान सेंधवा में सुरक्षा का क्या इंतजाम किया गया है?

रामनवमी को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम ने कड़ी चेतावनी दी और प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।