सीक्रेट CD की धमक.. चुनावी छौंक, सियासी नमक! नेता प्रतिपक्ष की CM और HM से मुलाकात में आखिर क्या बात हुई?
सीक्रेट CD की धमक.. चुनावी छौंक, सियासी नमक! नेता प्रतिपक्ष की CM और HM से मुलाकात में आखिर क्या बात हुई? secret cd in madhya pradesh
भोपाल। secret cd in madhya pradesh मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच सीक्रेट CD के आने सियासी गलियारों में तपिश बढ़ गई है। नेताओं के तेवर गर्म हैं और जुबान से आग उगली जा रही है। एक ओर सीक्रेट सीडी है तो दूसरी ओर सीक्रेट बातचीत भी है।
Read More: कब्ज की समस्या दूर करने के लिए रोजाना करें इस चीज का सेवन, तुरंत मिलेगा आराम
secret cd in madhya pradesh सुबह गृहमंत्री से मुलाकात..रात को मुख्यमंत्री से बात…एक तरफ सीडी की आड़..दूसरी तरफ वीडी पर वार। एमपी की जनता पूछ रही है जनाब माजरा क्या है? दअरसल, मध्यप्रदेश में सीडी की सियासत में दिलचस्प मोड़ आ गया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी-RSS नेताओं की सीक्रेट सीडी का दावा किया, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पहले तो ने सीडी सार्वजनिक करने का चैलेंज दिया.. इसके बाद औकात पर सवाल उठा दिए और फिर मर्यादा का भी पाठ पढ़ा दिया। अब गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है।
गोविंद सिंह का साथ देने पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मैदान में आ गए हैं। कमलनाथ ने कहा उन्होंने सीक्रेट सीडी देखी है लेकिन इसे सार्वजनिक करने पर प्रदेश की बदनामी होगी। इधर, बीजेपी इसे कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स करार दे रही है।
बहरहाल, एमपी की सियासत में CD की एंट्री के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ओर से आरोपों की बौछार हो रही है। वहीं जनता के जेहन में सवाल कौंध रहे हैं कि वार-पलटवार के बीच नेता प्रतिपक्ष की CM और HM से मुलाकात में आखिर क्या बात हुई? CD की लड़ाई अचानक वीडी शर्मा की ओर क्यों घूम गई और इस पॉलिटिक्स के मायने क्या हैं? सियासतदानों के जवाब का इंतजार आपको भी है और हमें भी।

Facebook



