इस जिले में धारा 144 लागू, पशुओं के परिवहन पर भी रोक, जानें क्या है वजह
इस जिले में धारा 144 लागू, पशुओं के परिवहन पर भी रोक, जानें क्या है वजह! Section 144 implemented in Jabalpur due to lumpi virus
जबलपुर। Section 144 implemented in Jabalpur देश के कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि यहां इस महामारी का संदिग्ध मामले सामने आए है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बीमार पशुओं के सैंपलों की जांच के लिए भेज दिए है।
Section 144 implemented in Jabalpur वहीं जिला प्रशासन ने जिलें में धारा 144 लागू कर दिया है और परिवहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंद कर दी गई है। प्रशासन ने बढ़ते लंपी वायरस को देखते हुए गौशालाओं में वैक्सीन डोज देना शुरू कर दिया है। वहीं सरकार से 50 हजार लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज मांगे है।
Read More: इन टॉप हसीनाओं ने कराई Breast Implant Surgery, आकर्षक और बोल्ड बनकर इंटरनेट पर मचाया बवाल
बता दें कि लंपी वायरस कई राज्यों में पशुओं की गंभीर बीमारी का रुप ले चुकी है। वारणाशा में भी लंपी वायरस ने विकराल रूप लेना शुरु कर दिया है।

Facebook



