junior doctors strike in mp
भोपाल : Dial 100 drivers strike in MP: मध्य प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी लोग अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच प्रदर्शन से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में डायल 100 के 3 हजार ड्राइवर अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर चुके हैं और सभी ड्राइवर आज PHQ के बाहर डायल 100 के कर्मचारी धरना देंगे।
Dial 100 drivers strike in MP: दरअसल डायल 100 के कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 8 साल से उनकी सैलरी नहीं बढ़ी है। डायल 100 का बीमा भी नहीं है। जिससे एक्सीडेंट के बाद मुआवजा मिल सके। उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता है। पीएफ भी जमा नहीं होता है। ईएसआईसी की सुविधा भी नहीं मिलती है। कभी काम से हटा देने से संकट बना रहता है।