Sehore VIT University: कॉलेज में 4000 छात्रों का बवाल, वाहनों में आगजनी और तोड़फोड! कैंपस में इस वजह से मचाया तांडव, वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी बस भी फूंके
Sehore VIT University: कॉलेज में 4000 छात्रों का बवाल, वाहनों में आगजनी और तोड़फोड! कैंपस में इस वजह से मचाया तांडव, वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी बस भी फूंके
Sehore VIT University/Image Sourec: IBC24
- 1. आष्टा वीआईटी कॉलेज में छात्रों का बवाल
- खराब भोजन-पानी से 4 छात्रों की मौत का आरोप
- 4000 छात्र उग्र प्रदर्शन में जुटे
सीहोर: Sehore VIT University: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया। कॉलेज परिसर में लगभग 4,000 छात्रों ने भोजन और पानी की गुणवत्ता, तथा अन्य समस्याओं को लेकर जोरदार विरोध किया।
BREAKING⚡️
Sehore, MP: Over 200 students at VIT Bhopal hospitalised with jaundice due to contaminated water.
As per police and local reports, 4 deaths feared but not officially confirmed, students protested and torched vehicles last night.
Probe on, health teams at campus.… pic.twitter.com/EK2qHABcMC
— Treeni (@TheTreeni) November 26, 2025
वीआईटी कॉलेज में छात्रों का बवाल (Sehore MP news)
Sehore VIT University: प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी की एक बस में आग लगा दी। छात्रों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से यूनिवर्सिटी परिसर में पीलिया फैला हुआ है और प्रशासन उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की उपेक्षा कर रहा है। छात्रों के अनुसार अब तक पीलिया से 4 छात्र की मौत हो चुकी है और दर्जनों छात्र बीमार हैं। छात्रों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से खराब गुणवत्ता वाला भोजन और पानी दिया जा रहा था। शिकायतों के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उन्होंने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया और परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई।
🚨BREAKING : Terrible News Coming in From VIT Bhopal !!
Sequence of Events
– Terrible Water Quality —> Children Got Jaundice and Sources Suggest Three Children Have Succumbed and the Authorities are Hiding it by Use of Force and Violence
Visuals pic.twitter.com/Vtr5IcIGXD
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) November 26, 2025
खराब भोजन ने छात्रों को किया आगबबूला (Sehore student protest)
Sehore VIT University: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आष्टा समेत आसपास के थानों से पुलिस बल तुरंत मौके पर भेजा गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

Facebook



