Food department seized thousands of liters of palm oil while raiding cheese factory
सीहोर। सीहोर की जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में मिलावट का बड़ा खेल चल रहा था, जहां खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर पाम आयल जप्त किया है। दरअसल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम से सूचना प्राप्त हुई कि पनीर फैक्ट्री में पनीर बनाने के लिए पाम आयल का उपयोग होता है और आज एक संदेहास्पद टैंकर पनीर फैक्ट्री में आया है।
Read More: बस्तर को लूटने और बांटने का आरोप! दौरे पर पहुंचे अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
खाद्य अधिकारी ने टीम के साथ जाकर पनीर फैक्ट्री पर दबिश दी। चालक से उक्त टैंकर के दस्तावेज लिए दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि रिफाइंड पाम ऑयल भरा हुआ टैंकर कोलकाता से आया है और सीहोर जिले की जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उसे जप्त किया और मिलावट के संदेश के आधार पर नमूने लिए गए जो राज्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए साथ ही नमूने लेने के बाद जिस टैंकर में रिफाइंड पाम ऑयल पाया गया उसे सील कर दिया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें