Cheap Gold Price Scam : सस्ते दामों में सोना खरीदने का लालच पड़ा भारी, जांच में नकली निकले 12 लाख रुपए के गोल्ड, हैरान कर देगा ठगी का तरीका!

सस्ते दामों में सोना खरीदने का लालच पड़ा भारी..Cheap Gold Price Scam: The greed to sell gold at cheap prices proved costly, crossed Rs 12 lakh

  • Reported By: Ankit Rajak

    ,
  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 12:59 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 01:06 PM IST

Cheap Gold Price Scam | Image Source | Symbolic

HIGHLIGHTS
  • सस्ते सोने के लालच में 12 लाख रुपए की ठगी,
  • ठग ने सस्ते दामों में सोना बेचने का दिया लालच,
  • पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी,

This browser does not support the video element.

सिवनी : Siwani News : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोना सस्ते दामों में देने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। Cheap Gold Price Scam

Read More : Ind vs NZ dream11 team prediction today : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम, ये खिलाड़ी आपको बना सकते है करोड़पति ?

Cheap Gold Price Scam : शहर के शुक्रवारी क्षेत्र में रहने वाले सुदर्शन कौशल को एक अज्ञात व्यक्ति ने सस्ते दामों में सोना बेचने का लालच दिया। झांसे में आकर उन्होंने आरोपी को 12 लाख रुपये दे दिए, लेकिन जब उन्होंने सोने की जांच कराई, तो पता चला कि वह सोना नकली था। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Read More : Raipur Girl Death CCTV Video : ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में 12 साल की बच्ची की 11वें माले से गिरकर दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

Cheap Gold Price Scam : शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने लोगों से लालच और प्रलोभन से बचने की अपील की है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को ठगों और जालसाजों से सावधान रहने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद लोग जल्दी मुनाफे के लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

"सिवनी में सोना ठगी का मामला कहाँ हुआ?"

ठगी का यह मामला सिवनी के शुक्रवारी क्षेत्र में हुआ।

"पीड़ित व्यक्ति को कितने रुपए की ठगी का सामना करना पड़ा?"

पीड़ित सुदर्शन कौशल से 12 लाख रुपए की ठगी हुई।

"पुलिस ठग को पकड़ने के लिए क्या कर रही है?"

पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

"लोग ठगी से कैसे बच सकते हैं?"

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जल्दी मुनाफे के लालच में न आएं और केवल प्रमाणित स्रोतों से ही सोना खरीदें।

"अगर कोई ठगी का शिकार हो जाता है तो उसे क्या करना चाहिए?"

ठगी होने पर तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और CCTV फुटेज या सबूत उपलब्ध कराने चाहिए।