Seoni News: हाय रे दईया, ये क्या.. यहां मोबाइल के कारण कुंवारे बैठे हैं लड़के, कोई भी बेटी देने को राजी नहीं, जानें पूरा माजरा

Seoni News: हाय रे दईया, ये क्या.. यहां मोबाइल के कारण कुंवारे बैठे हैं लड़के, कोई भी बेटी देने को राजी नहीं, जानें पूरा माजरा

  • Reported By: Ankit Rajak

    ,
  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 08:10 PM IST

Boys are not getting married due to mobile network। Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मोबाइल नेटवर्क की वजह से नहीं हो पा रही लड़कों की शादी
  • नयेगांव में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नहीं मिलता नेटवर्क
  • एमपी के नयेगांव में बढ़ते जा रही कुंवारे लड़कों की तादाद

Boys are not getting married due to mobile network: सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल की वजह से लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है। जी हां, मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है।

Read More: SDM CEO Video Viral: कन्यादान योजना सम्मेलन में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां.. अधिकारी ही कर बैठे ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो 

ये इलाका है सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक में आने वाला नयेगांव का.. यहां कुंवारे लड़कों की तादाद बढ़ते जा रही है। कोई भी यहां अपनी लड़की की शादी करने के लिए तैयार नहीं होता। वजह है मोबाइल नेटवर्क का ना होना। नयेगांव में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क नहीं मिलता। लोगों के पास मोबाइल तो है, लेकिन बात करने के लिए गांव से तीन किमी दूर जाना पड़ता है तब जाकर फ़ोन पर बात हो पाती है।