Shajapur SDM CEO Video Viral। Photo Credit: IBC24
This browser does not support the video element.
आफताब अली, शाजापुर। Shajapur SDM CEO Video Viral: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह समारोह में मंत्री के सामने अधिकारी ही नियमों की खुलेआम अवहेलना करते नजर आए। यहां प्रतिबंध के बावजूद डीजे की तेज आवाज पर एसडीएम अर्चना कुमारी, जनपद सीईओ रुशाली पोरस समेत कई लोग डांस करते दिखे।
कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार भी थे शामिल
पुलिस चौकी चौराहे से शुरू हुई बारात महात्मा गांधी मार्ग होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची। कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुए कार्यक्रम में 100 विवाह और 65 निकाह हुए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए। बता दें कि शाजापुर कलेक्टर ने वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर 20 फरवरी से ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा रखा है।
55 डेसिबल से अधिक ध्वनि पर लगी है रोक
Shajapur SDM CEO Video Viral: दरअसल, कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा की धारा 163 और कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के तहत यह आदेश जारी किया था। इससे पहले 26 फरवरी को शिवरात्रि से पूर्व शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने 55 डेसिबल से अधिक ध्वनि पर रोक लगाने का आदेश दिया था। वहीं, जनपद पंचायत सीईओ रुशाली पोरस का कहना है कि डीजे के लिए अनुमति ली गई थी। हालंकि, वे परमिशन लेटर नहीं दिखा पाईं।