SDM CEO Video Viral: कन्यादान योजना सम्मेलन में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां.. अधिकारी ही कर बैठे ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो

Shajapur SDM CEO Video Viral: कन्यादान योजना सम्मेलन में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां.. अधिकारी ही कर बैठे ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 07:24 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 07:24 PM IST

Shajapur SDM CEO Video Viral। Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नियम बनाने वाले अधिकारियों ने ही उड़ाई नियम की धज्जियां
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सम्मेलन में डीजे पर नाचते दिखी एसडीएम और सीएमओ
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा एसडीएम और सीएमओ का वीडियो

This browser does not support the video element.

आफताब अली, शाजापुर। Shajapur SDM CEO Video Viral: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए सामूहिक विवाह समारोह में मंत्री के सामने अधिकारी ही नियमों की खुलेआम अवहेलना करते नजर आए। यहां प्रतिबंध के बावजूद डीजे की तेज आवाज पर एसडीएम अर्चना कुमारी, जनपद सीईओ रुशाली पोरस समेत कई लोग डांस करते दिखे।

Read More: Bhopal Breaking News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन, भोपाल में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी

कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार भी थे शामिल

पुलिस चौकी चौराहे से शुरू हुई बारात महात्मा गांधी मार्ग होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची। कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुए कार्यक्रम में 100 विवाह और 65 निकाह हुए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए। बता दें कि शाजापुर कलेक्टर ने वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर 20 फरवरी से ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

Read More: Police Alert On Holi: होली त्योहार को लेकर एक्शन मोड पर आया पुलिस प्रशासन, शहरभर के करीब 40 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को दी ये हिदायत 

55 डेसिबल से अधिक ध्वनि पर लगी है रोक

Shajapur SDM CEO Video Viral: दरअसल, कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा की धारा 163 और कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के तहत यह आदेश जारी किया था। इससे पहले 26 फरवरी को शिवरात्रि से पूर्व शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने 55 डेसिबल से अधिक ध्वनि पर रोक लगाने का आदेश दिया था। वहीं, जनपद पंचायत सीईओ रुशाली पोरस का कहना है कि डीजे के लिए अनुमति ली गई थी। हालंकि, वे परमिशन लेटर नहीं दिखा पाईं।