अरुणाचल प्रदेश: सेना ने भारत-चीन सीमा पर जंगल में लगी आग बुझायी

Ads

अरुणाचल प्रदेश: सेना ने भारत-चीन सीमा पर जंगल में लगी आग बुझायी

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 03:59 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 03:59 PM IST

ईटानगर, 30 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में काहो गांव के पास लगभग एक सप्ताह पहले जंगल में लगी आग को भारतीय सेना ने बुझा दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने सोशल मीडिया पर बताया कि लोहित नदी के पश्चिमी किनारे पर भारत-चीन सीमा के निकट आग लग गयी थी।

उसने बताया कि स्पीयर कोर के सैनिकों ने भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर तेजी से कार्रवाई की और जंगल की आग को सफलतापूर्वक बुझा दिया जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि 21 जनवरी को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के दूसरी तरफ आग लग गयी थी जो 27 जनवरी को भारतीय क्षेत्र में पहुंच गयी तथा उसने एलएसी के समीप के काहो, शेरू क्षेत्र एवं मदन रिज को अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन उसकी चपेट में आने से लगभग 4,50,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र नष्ट हो गया है।

इस बीच, रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने राज्य के शि-योमी जिले के मेचुखा में टोंगकोरला में जंगल में लगी एक और आग पर भी काबू पा लिया है।

रक्षा मंत्रालय के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि एक भूस्वामी द्वारा सहायता का अनुरोध किए जाने पर त्वरित प्रतिक्रिया दल ने कठिन भूभाग और मौसम की प्रतिकूल स्थिति के बाद भी आपसी तालमेल से अग्निशमन अभियान चलाया।

अधिकारी ने कहा कि टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे जान-माल और आसपास के जंगल को संभावित नुकसान से बचाया जा सका।

भाषा

राजकुमार सिम्मी

सिम्मी