Seoni news: दर्दनाक हादसा.. अचानक भरभरा कर गिरी राइस मिल की दीवार, 2 मजदूरों की मौत
दर्दनाक हादसा.. अचानक भरभरा कर गिरी राइस मिल की दीवार, 2 मजदूरों की मौत Painful death of two laborers due to wall collapse in Seoni Rice Mill
Painful death of two laborers due to wall collapse in Seoni Rice Mill
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में राइस मिल में दीवार गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दीवार और मशीन में दबने से 2 मजदूरो की मौक़े पर मौत हो गई।
Read more: ससुर की घिनौनी करतूत.. दहेज प्रताड़ना केस वापस लेने बेटा-बहू को दी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी, फिर..
बता दें कि बंडोल थाने के अलोनिया नारायणगंज के पास स्थित राइस मिल की यह घटना है। राइस मिल में और भी मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन दीवार ढहने से दो मजदूर दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लाया गया। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



