Seoni Bribery SI Case: चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बड़े मामले को दबाने के लिए की थी पैसों की डिमांड, लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा
चौकी प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस बड़े मामले को दबाने के लिए की थी पैसों की डिमांड...Seoni Bribery SI Case: Outpost in-charge
Seoni Bribery SI Case | Image Source | IBC24
- पलारी चौकी प्रभारी राजेश्वर शर्मा को 6000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- एक्सीडेंट केस को कमजोर करने की एवज में मांगी थी रिश्वत,
- लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दी दबिश,
सिवनी: Seoni Bribery SI Case: केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलारी चौकी प्रभारी एस.आई. राजेश्वर शर्मा को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Seoni Bribery SI Case: बताया जा रहा है कि आरोपी चौकी प्रभारी ने एक सड़क दुर्घटना के मामले को कमजोर करने के बदले शिकायतकर्ता महेश राय से रिश्वत की मांग की थी। महेश राय ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर से की जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार शाम को पुलिस चौकी पलारी में दबिश दी और रिश्वत लेते हुए चौकी प्रभारी को पकड़ लिया।
Seoni Bribery SI Case: लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से की गई और मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



