Seoni News: ड्रेसिंग टेबल के पीछे छिपा था मौत का साया…4 फीट लंबे कोबरा ने उड़ाए होश, फिर जो हुआ…आप भी देखिए वीडियो…

बींझावाड़ा रोड स्थित एक रिहायशी घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां रहने वाले परिवार ने अचानक ड्रेसिंग टेबल के पीछे एक चार फीट लंबा खतरनाक कोबरा देखा।

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 11:02 AM IST

seoni news

HIGHLIGHTS
  • ड्रेसिंग टेबल के पीछे मिला 4 फीट लंबा कोबरा
  • स्पेक्टेकल्ड कोबरा को सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने किया रेस्क्यू
  • घर में मचा हड़कंप, परिवार को तुरंत खाली कराया गया

Seoni News: सिवनी : बींझावाड़ा रोड स्थित एक रिहायशी घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां रहने वाले परिवार ने अचानक ड्रेसिंग टेबल के पीछे एक चार फीट लंबा खतरनाक कोबरा देखा। पलभर में चीख-पुकार मच गई और डर के साये में पूरा परिवार कमरे से बाहर निकल गया। यह कोई मामूली सांप नहीं, बल्कि स्पेक्टेकल्ड कोबरा था, जिसकी एक डंक से जान तक जा सकती है।

परिजनों ने बुलाया सर्प मित्र को

परिजनों ने बिना देर किए सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को फोन कर इस गंभीर स्थिति की सूचना दी। प्रवीण, जो वर्षों से सांपों को बचाने और इंसानों को सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे हैं, तुरंत मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने देखा कि कोबरा ड्रेसिंग टेबल के पीछे तंग जगह में घुसा हुआ है, तो उन्हें अंदाजा हो गया कि यह सामान्य रेस्क्यू नहीं होगा।

काफी चुनौतीपूर्ण था रेस्क्यू

Seoni News: सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने पहले कोबरा की हरकतों को शांतिपूर्वक देखा, ताकि वह उत्तेजित न हो। कोबरा की पोजिशन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सावधानी से अपना उपकरण ड्रेसिंग के पीछे डाला और कुछ मिनटों में ही उसे बाहर निकाल लिया। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रवीण ने यह सुनिश्चित किया कि न तो सांप को कोई नुकसान हो और न ही आसपास मौजूद लोगों को कोई खतरा पहुंचे। प्रवीण तिवारी ने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, जहां वह प्रकृति के बीच स्वतंत्र रूप से रह सके।

स्थानीय लोगों में डर  

Seoni News: स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रवीण तिवारी नहीं आते, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चों और बुजुर्गों का कमरा पास ही था।

READ MORE: Gwalior Crime News: ‘शारीरिक संबंध बनाओ वरना..’ स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, मामला दर्ज

READ ALSO: Patna Metro News: पटना मेट्रो में आज से आप कर सकेंगे सवारी, देना होगा सिर्फ 15-30 रुपए किराया, और क्या खास..?

सिवनी में कोबरा कहां मिला था?

सिवनी के बींझावाड़ा रोड स्थित एक घर में ड्रेसिंग टेबल के पीछे।

कोबरा को किसने रेस्क्यू किया?

सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

क्या कोई व्यक्ति घायल हुआ?

नहीं, समय पर रेस्क्यू होने से कोई जनहानि नहीं हुई।