Sex Racket Busted in Gwalior: स्पा सेंटर की आड़ में पूरी हो रही थी ग्राहकों की अश्लील ख्वाहिशें, कमरों में मिली लड़कियों को देख पुलिस भी रह गई दंग

Sex Racket Busted in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार का पुलिस की टीम ने भड़ाफोड़ किया है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 01:45 PM IST

Sex Racket Busted in Gwalior/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार का धंधा।
  • स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था रैकेट।
  • पुलिस ने 6 लड़कियों और तीन ग्राहकों को किया गिरफ्तार।

Sex Racket Busted in Gwalior: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार का पुलिस की टीम ने भड़ाफोड़ किया है। देह व्यापार का ये गोरख धंधा स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लड़कियों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो जोड़े संदिग्ध परिस्थिति में भी पकड़े गए हैं। यहां से पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक महिला और मैनेजर को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में महिला संचालक, मैनेजर और ग्राहकों पर एफआइआर दर्ज की गई है। एएसपी विदिता डागर को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार हो रहा है।

पुलिस को लगातार मिल रहे थी सूचना

Sex Racket Busted in Gwalior: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी डागर ने यूनिवर्सिटी थाने की बजाय महिला सेल और दूसरे थानों के पुलिसकर्मियों को पड़ताल में लगाया। इसके बाद एएसपी द्वारा महिला सेल की डीएसपी शिखा सोनी, इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर सहित 20 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई।

कैसे हुआ खुलासा?

Sex Racket Busted in Gwalior: एक सिपाही को ग्राहक बनाकर एसएस आयुर्वेदा और एक सिपाही को ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर में भेजा गया। यहां सिपाही ने काल गर्ल की मांग की तो मोबाइल में पूरी फाइल दिखा दी। दो हजार रुपए में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने की बात तय हो गई। इसके बाद तुरंत सिपाहियों ने सीधे एएसपी डागर को मैसेज किया।

इन्हे भी पढ़ें:-