Sex Racket Busted in Gwalior: स्पा सेंटर की आड़ में पूरी हो रही थी ग्राहकों की अश्लील ख्वाहिशें, कमरों में मिली लड़कियों को देख पुलिस भी रह गई दंग
Sex Racket Busted in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार का पुलिस की टीम ने भड़ाफोड़ किया है।
Sex Racket Busted in Gwalior/Image Credit: IBC24
- ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार का धंधा।
- स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था रैकेट।
- पुलिस ने 6 लड़कियों और तीन ग्राहकों को किया गिरफ्तार।
Sex Racket Busted in Gwalior: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार का पुलिस की टीम ने भड़ाफोड़ किया है। देह व्यापार का ये गोरख धंधा स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 लड़कियों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो जोड़े संदिग्ध परिस्थिति में भी पकड़े गए हैं। यहां से पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक महिला और मैनेजर को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में महिला संचालक, मैनेजर और ग्राहकों पर एफआइआर दर्ज की गई है। एएसपी विदिता डागर को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार हो रहा है।
पुलिस को लगातार मिल रहे थी सूचना
Sex Racket Busted in Gwalior: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी डागर ने यूनिवर्सिटी थाने की बजाय महिला सेल और दूसरे थानों के पुलिसकर्मियों को पड़ताल में लगाया। इसके बाद एएसपी द्वारा महिला सेल की डीएसपी शिखा सोनी, इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर सहित 20 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई।
कैसे हुआ खुलासा?
Sex Racket Busted in Gwalior: एक सिपाही को ग्राहक बनाकर एसएस आयुर्वेदा और एक सिपाही को ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर में भेजा गया। यहां सिपाही ने काल गर्ल की मांग की तो मोबाइल में पूरी फाइल दिखा दी। दो हजार रुपए में कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने की बात तय हो गई। इसके बाद तुरंत सिपाहियों ने सीधे एएसपी डागर को मैसेज किया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- 8th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, आठवें वेतन आयोग पर इन 7 बड़ी बातों पर लगेगी मुहर? सरकार से मनवाने में लगे यूनियन
- Chhattisgarh News: इस जिले में अकेले निकलना जोखिम भरा, अकेले बिरयानी लेने गए युवक पर 12 से 15 हमलावर टूट पड़े, CCTV में कैद हुई वारदात…
- Nayab Tehsildar Death: महिला नायब तहसीलदार की दर्दनाक मौत… सरकारी क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर आखिर क्या हुआ था ऐसा?… सुसाइड या कोई अनहोनी?

Facebook



