Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol Crime News / Image Source: IBC24
Shahdol Crime News: शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। मार्तंडगंज स्थित एक ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारी बनकर आया और भरोसे का फायदा उठाते हुए लाखों के गहने लेकर फरार हो गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
आरोपी ने ना सिर्फ महिला कर्मचारी को विश्वास में लेने में कामयाब रहा, बल्कि वो दुकान से 35 जोड़ा सोने के टॉप्स से भरा पूरा पैकेट चोरी कर बिना किसी शक के बाहर निकल गया। शातिराना अंदाज में दी गई इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब दूकान बंद करते समय रोजाना की तरह गहनों की गिनती की गई। जैसे ही एक पैकेट कम मिला, दुकान मालिक सत्यनारायण सोनी के पैरों तले जमीन खिसक गई।जिसके बाद तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की गई और पूरी चोरी कैमरे में साफ़ दिखाई दी।
दुकान में मौजूद महिला कर्मचारी ने बताया कि आरोपी ने दुकान में प्रवेश करते ही खुद को पुलिस विभाग का कर्मचारी बताया। उसके वर्दी जैसा पहनावा और आत्मविश्वास भरी आवाज़ ने महिला को बिना सवाल-जवाब किए उसकी बातों पर भरोसा करने पर मजबूर कर दिया। भरोसा मजबूत करने के लिए आरोपी ने 3,000 रुपये महिला को दिए और कहा कि उसे “ओम” लिखा हुआ लॉकेट खरीदना है। उसने ये भी कहा कि उसकी पत्नी पास के बाजार में है और वो उसे लेकर तुरंत लौटेगा। महिला ने उसके दिए हुए नोट सुरक्षित रख लिए और उसे बिना किसी आशंका के गहने दिखाने लगी। उसे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि यही व्यक्ति कुछ ही मिनटों में लाखों की चोरी कर दुकान से निकल जाएगा।
Shahdol Crime News: CCTV फुटेज में दिख रहा है की जैसे ही महिला कर्मचारी गहने दिखाने में व्यस्त हुई, आरोपी ने चतुराई से सोने के टॉप्स का पूरा पैकेट हथेली के बीच दबा लिया और धीरे से उसको अपनी पीछे की जेब में छुपा लिया। महिला को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी, दुकानदार के अनुसार, चोरी हुआ पैकेट 35 सोने के टॉप्स का था। वजन लगभग 32 ग्राम और कीमत 4.30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। फुटेज में आरोपी साफ दिखाई देता है और उसके साथ एक और साथी भी था जो कि दुकान के बाहर हेलमेट पहने बाइक पर बैठा इंतज़ार कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। दुकानदार सत्यनारायण सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।