भाजपा सरकारों ने खोले एकलव्य विद्यालय, पीएम मोदी बोले – आदिवासी बच्चे आगे बढ़ेंगे तो विपक्ष की राजनीति चौपट हो जाएगी…
भाजपा सरकारों ने खोले एकलव्य विद्यालय, पीएम मोदी बोले - आदिवासी बच्चे आगे बढ़ेंगे तो विपक्ष की राजनीति चौपट हो जाएगी...
शहडोल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इस दौरान जनसंभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा आदिवासी बच्चे आगे बढ़ेंगे तो विपक्ष की राजनीति चौपट हो जाएगी। भाजपा सरकारों ने उनके विकास और उन्नति के लिए एकलव्य विद्यालय खोले। हमने आदिवासी मंत्रालय का बजट 3 गुना बढ़ाया है।
यह भी पढ़े : हमारी सरकार गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, पीएम बोले – इस योजना ने कई लोगों का घर टूटने से बचाया
हमारी सरकार ने पेसा एक्ट के जरिए आदिवासियों को उनका अधिकार दिया। हमने आदि महोत्सव के माध्यम से आदिवासियों को सम्मान दिया। CM शिवराज ने छिंदवाड़ा विवि का नाम राजा शंकरशाह के नाम पर रखकर प्रदेश के लोगों को गौरान्वित किया।

Facebook



