BLO Death News: मतदाता फॉर्म भरते समय शिक्षक की अचानक मौत! रातभर काम पर रखा जिम्मेदार, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, परिजन बोले- SIR कार्य के दबाव में…

BLO Death News: मतदाता फॉर्म भरते समय शिक्षक की अचानक मौत! रातभर काम पर रखा जिम्मेदार, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, परिजन बोले- SIR कार्य के दबाव में...

BLO Death News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मतदाता फॉर्म भरते समय शिक्षक की मौत
  • लगातार दबाव और रातभर काम का रखा जिम्मेदार
  • परिजन बोले: "एसआईआर के कारण हुआ अत्यधिक तनाव

शहडोल: BLO Death News:  मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बांध टोला, संकुल कोटमा में पदस्थ 54 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक मनीराम नापित की सोमवार शाम हृदयाघात से हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत (Shahdol BLO news)

BLO Death News: मृतक चुनाव कार्य के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ अपना दायित्व निभा रहे थे। सोमवार शाम वे पतेरिया गांव में मतदाताओं से प्रपत्र भरवा रहे थे, तभी किसी अधिकारी का फोन आया। फोन काटते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्होंने तत्काल अपने बेटे आदित्य को फोन किया। बेटे ने बताया कि वह तुरंत वाहन लेकर मौके पर पहुंचा और पिता को घर लाया, लेकिन हालत और बिगड़ने पर वे चारपहिया वाहन से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही बीएलओ की मौत हो गई।

एसआईआर कार्य के दबाव से मौत? (Madhya Pradesh teacher death)

BLO Death News:  परिजनों का कहना है कि एसआईआर के अत्यधिक दबाव ने उनकी जान ले ली। पत्नी ममता नापित का रो-रोकर हाल बेहाल है। उन्होंने बताया कि पति कई दिनों से दबाव में थे और रातभर फ़ॉर्म भरने व डिजिटाइजेशन का काम करना पड़ रहा था। परिजनों के अनुसार मृतक को शुगर और बीपी की भी बीमारी थी, बावजूद इसके लगातार फील्ड में दौड़-धूप और देर रात तक मोबाइल पर निर्देशों का दबाव बढ़ता जा रहा था। बेटे ने बताया कि पिता कई बार कहते थे कि एसआईआर के कारण अत्यधिक प्रेशर महसूस हो रहा है। मृतक शिक्षक बूथ क्रमांक 212 के बीएलओ थे। यहां कुल 676 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 453 के फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य उन्होंने पूरा किया था, जो 67.01 प्रतिशत उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें

शहडोल में बीएलओ मनीराम नापित की मौत कैसे हुई?

A: मनीराम नापित की मौत हृदयाघात के कारण हुई, जबकि वे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में काम कर रहे थे।

मनीराम नापित के मौत के पीछे क्या कारण था?

A: परिवार के अनुसार SIR के अत्यधिक दबाव और रातभर काम करने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।

मनीराम नापित ने बूथ क्रमांक 212 में कितने फॉर्म डिजिटाइज किए?

A: उन्होंने 676 में से 453 फॉर्म डिजिटाइज किए, जो 67.01 प्रतिशत उपलब्धि है।