शहडोल से PM मोदी का संबोधन LIVE, बोले- आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों ने नहीं दिया इनकी बीमारी पर ध्यान

दुनिया में जितने भी मामले सिकल सेल एनीमिया के मामले आते हैं उनमें से अकेले 50 फीसदी मामले अकेले भारत में होते हैं। लेकिन आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की कांग्रेस सरकारों ने आदिवासी समाज की बीमारियों के प्रति कभी गंभीरता नहीं दिखाई

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 04:57 PM IST

PM modi mp visit

PM modi mp visit : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जितने भी मामले सिकल सेल एनीमिया के आते हैं उनमें से अकेले 50 फीसदी अकेले भारत में होते हैं। लेकिन आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की कांग्रेस सरकारों ने आदिवासी समाज की बीमारियों के प्रति कभी गंभीरता नहीं दिखाई लेकिन भाजपा की सरकारें अब आदिवासी समाज की बीमारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्य कर रही है।

read more: शहडोल से PM मोदी का संबोधन LIVE, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ, जनजातीय समाज से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था। तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा। इससे लड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

read more: कांग्रेस जनता का हित नहीं चाहती, सीएम शिवराज बोले – केंद्र की तरफ से 2 लाख से ज्यादा घर बनाने की योजना को उन्होंने वापस कर दिया…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलत है, यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50 प्रतिशत अकेले हमारे देश में होते हैं।