Shahdol News: दो भाईयों की दर्दनाक मौत! पत्नी के इस कांड से परेशान पति करने चला था सुसाइड, फिर ट्रेन के समाने हो गया खौफनाक हादसा

Shahdol News: दो भाईयों की दर्दनाक मौत! पत्नी के इस कांड से परेशान पति करने चला था सुसाइड, फिर ट्रेन के समाने हो गया खौफनाक हादसा

Shahdol News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शहडोल में रेल ट्रैक पर मौत,
  • भाई-बचाने गए चचेरे भाई की भी गई जान,
  • . सुसाइड रोकने की कोशिश में दर्दनाक मौत,

शहडोल: Shahdol News:  जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे युवक को बचाने की कोशिश में उसका चचेरा भाई भी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शहडोल के मुड़ना नदी पुल के पास की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी सुरेश सोनी की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से आहत होकर सुरेश मंगलवार को आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकलकर रेलवे ट्रैक की ओर भागा। उसे जाते देख उसका चचेरा भाई सचिन भी पीछे-पीछे उसे रोकने दौड़ा लेकिन जब तक वह उसे बचा पाता दोनों ही तेज रफ्तार गुड्स ट्रेन की चपेट में आ गए।

Shahdol News:  हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

 

"शहडोल ट्रेन हादसा" किस जगह पर हुआ?

"शहडोल ट्रेन हादसा" मुड़ना नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ, जहां दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

क्या "शहडोल आत्महत्या मामला" पारिवारिक विवाद से जुड़ा था?

हाँ, "शहडोल आत्महत्या मामला" में मृतक सुरेश सोनी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की।

"शहडोल रेलवे ट्रैक हादसा" में कितने लोगों की मौत हुई?

"शहडोल रेलवे ट्रैक हादसा" में दो लोगों की मौत हुई — एक युवक और उसका चचेरा भाई जो उसे बचाने की कोशिश कर रहा था।

क्या "शहडोल दुर्घटना" में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है?

जी हाँ, "शहडोल दुर्घटना" के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या "शहडोल ट्रेन हादसा" का वीडियो या कोई चश्मदीद सामने आया है?

अब तक "शहडोल ट्रेन हादसा" से जुड़ा कोई वीडियो सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोग और परिवार जन घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे हैं।