Shahdol Murder News : कलयुगी बेटे ने किया मां का कत्ल, महज इस बात के लिए उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर बोला- अपने मां को मारकर आया हूं

शहडोल जिले में एक बेटे ने अपनी ही माँ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सीधे पुलिस थाने पहुँचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:01 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:02 PM IST

Shahdol Murder News/ Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • शहडोल में बेटे ने अपनी ही माँ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की।
  • हत्या के बाद आरोपी सीधे पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
  • पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। (Shahdol Murder News)इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी बेटे ने हत्या करने के बाद खुद पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी माँ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि आरोपी ने सीधे गले पर वार किया, जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई।( MP Crime news )हैरान कर देने वाली बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपी भागने के बजाय सीधे थाने पहुँचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया।

आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।( Mother murder by son ) अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बेटे ने अपनी माँ की हत्या क्यों की।फिलहाल पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जाँच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

हत्या कब हुई?

हाल ही में शहडोल जिले में।

आरोपी ने सरेंडर क्यों किया?

हत्या के बाद वह भागने के बजाय पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर सरेंडर कर गया।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

आरोपी को हिरासत में लिया और पोस्टमार्टम व जांच शुरू की गई।