Publish Date - April 4, 2025 / 02:04 PM IST,
Updated On - April 4, 2025 / 02:34 PM IST
Dog Bite Shajapur | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
चैत्र नवरात्रि मेले में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक,
6 से ज्यादा लोगों को काटा,
अस्पातल में इलाज जारी,
This browser does not support the video element.
शाजापुर: Dog Bite Shajapur: मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चल रहे 15 दिवसीय चैत्र नवरात्रि मेले में गुरुवार रात एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचा दिया। कुत्ते ने छह से अधिक लोगों को काट लिया, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। घायलों में 3 वर्षीय बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं। सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।
Dog Bite Shajapur: यातायात थाने के सूबेदार रवि वर्मा ने बताया कि वे भी इस हमले में घायल हो गए। उन्होंने एक बच्ची को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। मेले में मौजूद लोग इस अचानक हुए हमले से घबरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
Dog Bite Shajapur: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्क्यू टीम देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों को कुत्ते को काबू करने में मुश्किल हुई। इस दौरान, एक अन्य घटना में ट्रैफिक पॉइंट के पास दो सांडों की लड़ाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर टूट गया और उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुत्ते ने 6 से अधिक लोगों को काट लिया, जिनमें एक 3 वर्षीय बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल हैं।
घायलों का इलाज कहां किया गया?
सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।
क्या इस दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी भी घायल हुआ?
जी हां, यातायात थाने के सूबेदार रवि वर्मा भी घायल हुए। उन्होंने एक बच्ची को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया।
क्या मेले में कोई और दुर्घटना हुई?
जी हां, ट्रैफिक पॉइंट के पास दो सांडों की लड़ाई में एक युवक घायल हो गया। उसका पैर टूट गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन इस घटना के बाद क्या कदम उठा रहा है?
स्थानीय प्रशासन और मेला आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत जताई जा रही है।