अमर प्रेम की अनूठी निशानी… पत्नी की मौत के बाद याद में बनवाया मंदिर, रोज होती है पूजा
Love temple Shajapur: अमर प्रेम की अनूठी निशानी... पत्नी की मौत के बाद याद में बनवाया मंदिर, रोज होती है पूजा
Love temple Shajapur
शाजापुर। यूं तो अमर प्रेम की कई कहानियां और अजब-गजब किस्से देश से लेकर विदेश तक मशहूर है। हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरी-फरहाद और विश्व का सातवां अजूबा ताज महल। लेकिन, इन सबसे अलग हटकर शाजापुर जिले के सांप खेड़ा में भी एक अमर प्रेम की अनूठी निशानी सामने आई है।
Read More: Tulsi Benefits For Health: सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं यह 10 प्रकार की तुलसी, कई बीमारियों का है रामबाण इलाज
कोरोना काल में पत्नी की हुई मौत से एक व्यक्ति इतना आहत हुआ कि उसने अपनी पत्नी की याद में मंदिर ही बना दिया और उसमें अपनी पत्नी की प्रतिमा स्थापित कर दी। बता दें कि ये प्रतिमा भी राजस्थान से बनवाकर मंगवाई गई है, जिसकी कीमत लगभग 45000 रुपए है। जिसे लाने ले जाने का खर्च 18000 रुपए लगा।
Read More: पार्षद पर फूटा महिलाओं का गुस्सा… नगरपालिका के सामने ही जमकर की पिटाई, जानें माजरा
गरीब होने के बावजूद पूरा परिवार पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत करता है। धार्मिक प्रवृत्ति होने के बाद कारण पूरा परिवार इन्हें देवी के रूप में ही पूजता है। शख्स का कहना है, कि हालांकि वो अब उनके बीच नहीं है। लेकिन, इनके सानिध्य की अनुभूति उन्हें हर पल महसूस होती है।

Facebook



