Shajapur Accident News: नेशनल हाइवे पर दौड़ा मौत का कंटेनर! 5 गाय और 1 किसान की ली जान, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो घंटे तक थमा ट्रैफिक
Shajapur Accident News: नेशनल हाइवे पर दौड़ा मौत का कंटेनर! 5 गाय और 1 किसान की ली जान, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो घंटे तक थमा ट्रैफिक
Shajapur Accident News/Image Source: IBC24
- नशे में कंटेनर ड्राइवर ने मारी टक्कर,
- 5 गाय और किसान की मौत,
- ग्रामीणों का NH-52 पर चक्काजाम,
शाजापुर: Shajapur Accident News: शाजापुर जिला मुख्यालय से लगे हुए उज्जैन जिले के तराना थाने के अंतर्गत ग्राम सनकोटा में नेशनल हाईवे 52 पर एक कंटेनर ने सड़क पर बैठी गायों को टक्कर मार दी जिससे पांच गायों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक भागते हुए ग्राम टीटौड़ी पहुंचा जहाँ उसने हाईवे पर बाइक सवार किसान बद्रीलाल फुलेरिया पिता कालूराम निवासी ग्राम टीटौड़ी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।
Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
Shajapur Accident News: घटना के बाद सनकोटा और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने रात लगभग 9 बजे नेशनल हाईवे 52 पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनाने, स्टॉपर लगाने, सर्विस रोड और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करते हुए हाईवे को जाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर शाजापुर की लालघाटी पुलिस और उज्जैन जिले की पुलिस तराना के SDM और SDOP मौके पर पहुंचे।
Shajapur Accident News: काफी मशक्कत और समझाइश के बाद रात 10:20 बजे हाईवे को खाली कराया गया और यातायात बहाल हुआ। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Facebook



