Shajapur News: ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंचा दामाद, रंगे हाथों पकड़ाया तो साले ने किया ऐसा हाल… वीडियो हुआ वायरल

Shajapur News: ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंचा दामाद, रंगे हाथों पकड़ाया तो साले ने किया ऐसा हाल… वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 07:49 PM IST

Shajapur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंचा दामाद,
  • साले ने जमकर की पिटाई,
  • तीन चोर गिरफ्तार,

शाजापुर: Shajapur News:  जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के मुड़लाय गांव में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां एक दामाद अपने ही ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंच गया। रात करीब 2:30 बजे अफरोज नाम का युवक अपने दो साथियों सद्दाम और अरबाज के साथ गांव में बकरी चोरी करने के इरादे से दाखिल हुआ।

Read More : 650 रुपए की दवा और चमत्कारी इलाज का दावा! कंबल वाले बाबा के शिविर में मचा हड़कंप, अव्यवस्थाओं से हादसे का खतरा

Shajapur News:  तीनों आरोपी जैसे ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे उसी समय कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गई और उन्होंने संदिग्ध गतिविधि देखी। जब ग्रामीणों ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया और पहचान की तो यह जानकर सभी दंग रह गए कि मुख्य आरोपी अफरोज उन्हीं के गांव का दामाद है। स्थिति तब और गर्मा गई जब अफरोज का साला भी मौके पर पहुंचा।

Read More : समोसे की दुकान में युवती से गैंगरेप, पिता को टिफिन देने जा रही थी फिर… अब सलाखों के पीछे आरोपी

Shajapur News:  गुस्साए साले और अन्य ग्रामीणों ने अफरोज की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलते ही सलसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों चोरों को हिरासत में लिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शाजापुर के मुड़लाय गांव में हुई "बकरी चोरी" की घटना में मुख्य आरोपी कौन है?

"बकरी चोरी शाजापुर" की घटना में मुख्य आरोपी अफरोज है, जो उसी गांव का दामाद है।

क्या आरोपी अकेला था या उसके साथ और लोग भी शामिल थे?

"शाजापुर बकरी चोरी" में अफरोज के साथ दो साथी — सद्दाम और अरबाज भी शामिल थे।

अफरोज को रंगे हाथों कैसे पकड़ा गया?

"बकरी चोरी के दौरान" ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

शाजापुर बकरी चोरी केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

"शाजापुर बकरी चोरी केस" में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्या आरोपी अफरोज का ससुराल वही गांव है जहां चोरी हुई?

हां, "बकरी चोरी शाजापुर" की घटना में आरोपी अफरोज का ससुराल वही गांव — मुड़लाय है।