Sheopur news: चाकू की नोक पर व्यापारी से लूट, लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भाग रहा था शातिर, फिर..

चाकू की नोक पर व्यापारी से लूट, लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भाग रहा था शातिर Accused of robbing businessman at knife point arrested

Sheopur news: चाकू की नोक पर व्यापारी से लूट, लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भाग रहा था शातिर, फिर..

Accused of robbing businessman at knife point arrested

Modified Date: June 9, 2023 / 07:19 pm IST
Published Date: June 9, 2023 7:17 pm IST

Accused of robbing businessman at knife point arrested

श्योपुर। जिले के शिवपुरी रोड़ स्थित गिरिष के नाम के व्यापारी से एक आरोपी ने गले में चाकू मारकर उसका बेग लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन घायल व्यापारी द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोगों द्वारा आरापी को बैग ले जाते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि बैग में लाखों रूपये थे। आरोपी को पकड़ने के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आरोपी को पुलिस को सुपूर्द किया, वहीं घायल व्यापारी को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया।

Read More: दोस्त ने दोस्ती को किया कलंकित.. उधार के पैसे मांगने पर टंगिया से किया वार, फिर भी नहीं भरा मन तो…

अरोपी का नाम हेमन्त मीणा है और श्योपुर के गांव मंडला का रहने वाला है व आरोपी का भाई जिला कोर्ट में वकील भी है। मोबाइल में किसी गेम में 8 लाख रुपये हारने की बात भी आरोपी ने बताई है। पुलिस आरोपी हेमन्त मीणा से पुछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से एक चाकू बरामद किया है और आरोपी की जब तलाशी ली गई तो दो जोड़ी कपड़े पहन रखे थे जो कि घटना के बाद कपड़े बदलकर भागने की फिराक में था। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में