Basi Gulab Jamun ke liye Ladai: एनिवर्सरी पार्टी में जमकर हुआ बवाल! लग्जरी होटल में परोसे गए बासी गुलाब जामुन, कुर्सियों और लाठियों से भिड़े होटल स्टाफ और मेहमान

एनिवर्सरी पार्टी में जमकर हुआ बवाल...Basi Gulab Jamun ke liye Ladai: There was a huge uproar in the anniversary party! Stale Gulab Jamun was

Modified Date: April 19, 2025 / 09:48 am IST
Published Date: April 19, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • लग्जरी होटल में परोसे गए बासी गुलाब जामुन पर बवाल,
  • कुर्सियों और लाठियों से भिड़े होटल स्टाफ और मेहमान,
  • श्योपुर में एनिवर्सरी पार्टी बनी रणभूमि,

श्योपुर: Basi Gulab Jamun ke liye Ladai: पाली हाईवे पर स्थित राधिका विलास होटल में शनिवार रात उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक व्यापारी की एनिवर्सरी पार्टी के दौरान होटल स्टाफ और मेहमानों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद की वजह बनी होटल द्वारा परोसी गई 15–20 दिन पुरानी मिठाई गुलाब जामुन।

Read More :  JNU Election Violence: JNU छात्र संघ चुनाव पर जमकर हुआ बवाल! नामांकन के दौरान लेफ्ट-राइट विंग छात्रों में झड़प, चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक

शादी की सालगिरह मना रहे थे व्यापारी

Basi Gulab Jamun ke liye Ladai: व्यापारी दिनेश बंसल अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे जिसमें करीब 87 मेहमान शामिल हुए थे। पहले से होटल मैनेजमेंट से 50 मेहमानों के खाने की बात हुई थी लेकिन संख्या अधिक होने पर चावल और दाल कम पड़ गई। इस बात को लेकर शुरू में हल्की असहमति हुई लेकिन असली विवाद तब शुरू हुआ जब मिठाई में बासी गुलाब जामुन परोसे गए।

 ⁠

Read More :  Karnataka CET Exam Controversy: ‘जनेऊ उतारो, तब देंगे एग्जाम सेंटर में एंट्री’ CET परीक्षा के लिए आए छात्र ने इनकार कर छोड़ी परीक्षा, जानें क्या है पूरा मामला

मिठाई की गुणवत्ता पर सवाल

Basi Gulab Jamun ke liye Ladai: मिठाई की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जब मेहमानों ने होटल मैनेजमेंट से शिकायत की तो होटल मैनेजर कथित रूप से गाली-गलौज पर उतर आया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब मैनेजर ने एक ग्राहक पर कुर्सी फेंक मारी। इसके बाद होटल स्टाफ ने लाठी-डंडे उठा लिए और मेहमानों से मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई और कार्यक्रम में शामिल कई मेहमानों ने खुद को बचाने की कोशिश की। वहीं, दिनेश बंसल ने सभी रिश्तेदारों को होटल छोड़ने की सलाह दी और विवाद के चलते पार्टी बीच में ही खत्म करनी पड़ी।

Read More :  Bhopal Crime News: “बोल अरबाज मेरा बाप है” राजधानी में युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा, बदमाशों का खौफनाक वीडियो वायरल

दोनों पक्षों पर पुलिस में शिकायत दर्ज

Basi Gulab Jamun ke liye Ladai: होटल प्रबंधन का कहना है कि तय संख्या से ज्यादा मेहमान पहुंचने के कारण खाना कम पड़ गया था और प्लेटों का अतिरिक्त चार्ज देना था। जबकि मेहमानों का आरोप है कि न सिर्फ खाना अधूरा था बल्कि मिठाई के नाम पर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, बासी गुलाब जामुन परोसे गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में होटल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है और होटल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।